Badrinath and Manglaur By-Election Result: उत्तराखंड की 2 सीटों पर उपचुनाव का मतगणना जारी है. प्रदेश की दो सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. दोनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस आगे

बद्रीनाथ में पांचवें राउंड की मतगणना भी पूरी हुई. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 1677 वोट से आगे हैं. पांचवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 7128 मत मिले हैं. कांग्रेस लखपत सिंह बुटोला को 8805 मत मिले हैं. 5वें राउंड में BJP के राजेंद्र भंडारी को 7128 वोट मिले.

मंगलौर से कांग्रेस आगे

मंगलौर में 5वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 7385 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 21150 वोट मिले हैं, जबकि 5वें राउंड में BSP के उबैदुर रहमान को 13765 वोट मिले. मंगलौर में BJP के करतार भड़ाना को 9486 वोट मिले हैं. मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी BSP प्रत्याशी से 7385 वोट से आगे हैं.

10 जुलाई को हुआ था उपचुनाव

गौरतलब है कि उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. इसमें मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी, तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.

Uttarakhand Landslide Video: फिर दरक रहे देवभूमि के पहाड़! जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे 48 घंटों से बंद

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m