स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में रही, भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मिताली राज को सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर रखे जाने पर सवाल खड़े होने लगे।
और फिर ये विवाद आरोप प्रत्यारोप में तब्दील हो गया, मिताली राज ने कोच रमेश पोवॉर पर कई आरोप लगाए, तो कोच पोवॉर ने भी मिताली राज पर कई आरोप लगाए, और फिर ये आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ता ही गया, जिसके बाद हर किसी की नजर इस बात पर टिकी रही की आखिर अब इस विवाद में नया मोड़ क्या आएगा।
फिलहाल इस विवाद में जो भी नया मोड़ आए, लेकिन बीसीसीआई ने जरूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं।रमेश पोवॉर का कार्यकाल 30 नवंबर तक का ही था जो खत्म हो चुका है।बीसीसीआई के इस कदम के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि महिला क्रिकेट टीम में जो कंट्रोवर्सी इन दिनों चल रही है उसे देखने के बाद ही पोवॉर के करार को रिन्यू नहीं किया गया है, और बीसीसीआई ने नए कोच लिए आवेदन मंगवाने शुरू कर दिए हैं।
नए कोच के लिए इंटरव्यू
बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन मंगवाने तो शुरू कर ही दिए हैं। साथ ही इसके लिए 20 दिसंबर को इंटरव्यू का दिन भी निर्धारित कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने जिन उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं उनके पास कम से कम एक सीजन के लिए इंटरनेशनल टीम या दो सीजन के लिए टी-20 टीम की कोचिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए। इंटरव्यू 20 दिसंबर को मुंबई के बीसीसीआई मुख्यालय में होगा।
खबर ये भी है कि बोर्ड के पास अभी टॉम मूडी, डेव व्हाटमोर और वेंकटेस प्रसाद से जैसे कोचेस का विकल्प भी है। बोर्ड के पदाधिकारी मिताली-पोवॉर जैसा कोई भी विवाद भविष्य में फिर से नहीं चाहते हैं।
Attachments area