Crime News. उत्तर प्रदेश के बरेली से शर्मनाक मामला सामने आया है. रात में तैनात महिला कॉन्स्टेबल को अकेली देख एक फौजी की नीयत खराब हो गई. उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर महिला सिपाही पर अश्लील कमेंट और छेड़खानी करने लगा. वहीं महिला कांस्टेब भी 5 बदमाश युवकों से भिड़ गई.
घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. महिला कांस्टेबल एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रही थी. तभी कार में बैठे युवकों ने उस पर अश्लील कमेंट किया. यह बात कॉन्स्टेबल को नागवार गुजरी. उसने कार का 100 मीटर तक पीछा किया. फिर भिड़ गई.
महिला सिपाही को चोटें आई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उसने दो युवकों को पकड़ लिया, हालांकि तीन युवक भाग निकले. पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों में एक सेना का जवान है. महिला कांस्टेबल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें – 14 साल की लड़की को पैसे का लालच देकर किया रेप, ब्लैकमेल कर लगातार करता रहा दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो परिजनों को चला पता
विराेध करने पर की अश्लील टिप्पणी
महिला सिपाही ने बताया कि वह प्रेमनगर थाने में तैनात है. गुरुवार की रात में उसकी ड्यूटी कोहाड़ापीर पुलिस चौकी से आगे पेट्रोल पंप पर थी. कॉन्स्टेबल ने बताया कि 10 बजे के आसपास पेट्रोल पंप पर एक कार आकर रुकी. उसमें पांच युवक बैठे थे. उन्होंने मुझसे पता पूछा. पहले उन्होंने बदसलूकी की. जब मैंने विरोध किया, तब लड़के भद्दे कमेंट करने लगे.
इसे भी पढ़ें – कॉलेज ने रेप पीड़ित छात्रा का नाम काटा: महिला टीचर ने बड़ी बहन से कहा- स्कूल मत भेजना, उसकी शादी करवा दो
महिला सिपाही ने युवक को दबोचा
पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उनकी मंशा मेरे प्रति ठीक नहीं थी. उन्होंने छेड़छाड़ की तो मैंने पुलिस को कॉल किया. युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, तो वह भागने लगे. आरोपियों को पकड़ने के लिए 100 मीटर तक पीछा किया. इस बीच एक युवक को मैंने दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें – VHP के पूर्व जिलाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
पकड़ने की कोशिश में घायल हुई
पकड़ने की कोशिश के दौरान महिला सिपाही फिसलकर जमीन पर गिरकर घायल हो गई. उनका घुटना छिल गया. वर्दी भी फट गई. फिर भी वह आरोपियों से भिड़ती रहीं. आखिरकार उसने दो लोगों को पकड़ लिया. सीओ सिटी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की गई है, दो लोग हिरासत में हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक