विधानसभा जालंधर पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है. इसमें BJP के प्रत्याशी शीतल अंगुराल पीछे चल रहे हैं और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत आगे हैं. आप सांसद संजय सिंह ने इस बीच शीतल अंगुराल और सुशील कुमार रिंकू का फोटो शेयर कर निशाना साधा है.
उन्होंने X पोस्ट में आप के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को फोटो साझा करते हुए लिखा है कि सभी जानते हैं, आज इनका क्या हाल है?
संजय सिंह ने आगे कहा कि आप (AAP) नेता रहे इन दोनों दोनों बंधुओं से हमें क्या शिक्षा मिलती है, जिसने AAP को धोखा दिया, उसकी राजनीति खत्म हो गई. याद करो जो AAP से BJP में गया, उसका क्या हाल हुआ? दोनों नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि एक हैं रिंकु AAP के सांसद थे. दूसरे हैं शीतल AAP के विधायक थे. दोनों ने BJP में जाते पार्टी और नेताओं को गालियां दी दोनों चुनाव हार गए.
37,325 वोट से जीते मोहिंदर भगत
विधानसभा उपचुनाव 2024 में जालंधर पश्चिम सीट डाले गए मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है. इस सीट पर आप और BJP प्रत्याशी के बीच टक्कर माना जा रहा था. जालंधर पश्चिम सीट पर सभी 13 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत को कुल 55,246 वोट मिले हैं. जबकि BJP प्रत्याशी और आप के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को 17,921 मत मिले हैं. 3 स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर को 16,757 वोट मिले हैं. आप प्रत्याशी 37,325 वोट से जीत हासिल करने में सफ रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक