शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के खाते में एक और हार जुड़ गई। दिग्गज नेताओं के दौरे के बाद भी अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ समेत कई नेताओं ने प्रचार किया था। 29 लोकसभा सीटों पर हार के बाद भी वापसी नहीं कर सकी। वहीं कांग्रेस ने हार का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है।
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन शाह को हरा दिया है। 20 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 3 हजार से अधिक वोट से चुनाव जीत गए हैं, सिर्फ अधिकृत घोषणा बाकी है।
दिग्गजों ने किया था प्रचार
मध्यप्रदेश कांग्रेस के खाते में एक और हार जुड़ गई। अमरवाड़ा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ समेत कई नेताओं ने प्रचार किया था। 29 लोकसभा सीटों पर हार के बाद भी कांग्रेस वापसी नहीं कर सकी। आपको बता दें लोकसभा इलेक्शन में मिली हार के बाद कांग्रेस में बड़ा मंथन हुआ था।
ये भी पढ़ें: एमपी के मंत्रियों को मिलेगा जिलों का प्रभार: तबादलों का स्टे हटाने से पहले बनाए जाएंगे प्रभारी मंत्री, प्रक्रिया शुरू
सत्ता, धनबल और बाहुबल की जीत- पूर्व विधायक
वहीं इस हार का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है। पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि अमरवाड़ा में लोकतंत्र का कत्ल किया गया है। यह जीत सत्ता, धनबल और बाहुबल की जीत है। 18 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे थे, 19 और 20 की काउंटिंग रोकी गई और दो EVM खराब बताई गई। मतगणना के बीच अधिकारी 1 घंटे लंच पर चले गए। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चुनाव में बीजेपी के लिए B टीम के तौर पर काम किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक