Rajasthan News: जयपुर. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि कॉलेजों में 1,936 खाली पदों को जल्दी भरा जाएगा. इन पदों पर भर्ती का काम चल रहा है. आगामी दो से तीन महीने में खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

प्रश्नकाल में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के सवाल के जबाव में बैरवा ने कहा कि शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए विद्या संबल योजना के तहत भी शीघ्र भर्ती की जाएगी. सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरियन और पीटीआई के कम से कम एक पद को भरा जाएगा. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 555 लाइब्रेरियन और 555 पीटीआई के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 535 लाइब्रेरियन और 540 पीटीआई के पद खाली चल रहे हैं. दोनों के 247-247 पदों पर भर्ती हो चुकी है.

आयुर्वेद कॉलेज खोलने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन

आयुर्वेद मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के प्रश्नकाल में आयुर्वेद कॉलेज को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी, होम्योपैथी व यूनानी कॉलेज खोलने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. योग और प्राकृतिक मेडिकल कॉलेजों में इसी विषय के योग्यताधारी शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें