चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुजुर्गों के साथ बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाएं करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर एक ऐसा ही मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां दर्शन कर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को छल पूर्वक धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया।

कांग्रेस के गढ़ में मिली शिकस्त: खाते में जुड़ी एक और हार, अमरवाड़ा में दिग्गजों के दौरों के बाद भी हारे, प्रशासन पर फोड़ा ठीकरा

जानकारी के अनुसार, मधु भाटिया (70) वर्षीय महिला मंदिर से दर्शन करने के बाद एयरोडम क्षेत्र में अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में दो पुरुष और एक महिला मिली और उन्होंने कहा कि आपके साथ कोई घटना न हो जाए तो आप हाथ में जो कंगन है उन्हें उतार कर रुमाल में बांध लीजिए। बुजुर्ग महिला ने उनकी बात सुन अपने दोनों कंगन उतार कर रुमाल में रखकर जाने लगी। लेकिन कुछ दूरी पर जाने पर जब उन्होंने कंगन रुमाल में देखे तो वह कंगन नकली निकले।

क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक चलते-चलते छात्रा पर गिरा पंखा, खौफनाक Video वायरल

इसके बाद पूरे मामले में मल्हारगंज थाने पर शिकायत की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन जिस तरह से बुजुर्गों को शिकार बनाया जा रहा है वह कई तरह के सवाल बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर खड़े कर रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m