शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. जहां मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को कर्मचारी स्ट्रेचर पर बैठाकर बाहर निकालते दिखाई दिए. दरअसल, मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी समा गया है, ऐसे में प्रिंसिपल अपने महंगे कपड़ों को बचाने के लिए स्ट्रैचर पर बैठ गए और कर्मचारियों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज का है. जहां बाढ़ का पानी भर गया है. मेडिकल कॉलेज के अंदर 5 फीट से ज्यादा पानी भर गया है. ऐसे में प्रिंसिपल ने अपने महंगे कपड़ों काे बचाने के लिए नायाब तरीका निकाला. वे स्ट्रेचर बैठ गए और 4 कर्मचारी घुटनों से ऊपर पानी में VVIP बने प्रिंसिपल को पानी से बाहर निकाला.
अब बिजली विभाग में तबादले की बारी: संविदा कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर, बैठक में लिया गया था फैसला
उन्होंने अपने चेहरे को रुमाल से ढक लिया और कर्मचारी उन्हें खींचते हुए पानी के बाहर निकाले. लेकिन इस बीच किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो कि अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुर्खियों में हैं. गौरतलब है कि गर्रा नदी उफान पर है, ऐसे में शहर का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक