भोपाल। MP TOP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत दर्ज की है. मंत्रियों को जल्द ही जिलों का प्रभार दिया जाएगा. भोपाल में एक पिता ने अपने ही 8 साल के मानसिक रोगी बेटे की हत्या कर दी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

मुंबई पहुंचे CM मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी में निवेश के अवसरों को बढ़ाने कि लिए आयोजित कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा की। उन्होंने सत्र को संबोधित करने के साथ ही उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग और वन टू वन चर्चा भी की। पढ़ें पूरी खबर

अमरवाड़ा उपचुनाव में खिला कमल

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन शाह को हरा दिया है। 20 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह करीब 3200 वोट से चुनाव जीत गए हैं, सिर्फ अधिकृत घोषणा बाकी है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्रियों को मिलेगा जिलों का प्रभार

मध्य प्रदेश के मंत्रियों को जल्द ही जिलों का प्रभार दिया जाएगा। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा संगठन से राय ली जा रही हैं। तबादलों का स्टे हटाने से पहले प्रभारी मंत्री बनाए जाएंगे। प्रभारी मंत्रियों की अनुशंसा पर ही ट्रांसफर होंगे। पढ़ें पूरी खबर

थाने पहुंचकर पिता बोला- मैंने मासूम बेटे की हत्या कर दी

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पिता ने अपने ही 8 साल के मानसिक रोगी बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद एक खुद आत्महत्या करने के लिए निकल गया, लेकिन उसकी बुद्धि बदली और वो थाने पहुंच गया। जहां उसने ओना गुनाह कबूल किया। पढ़ें पूरी खबर

कुमार विश्वास ने संगमरमरी वादियों का उठाया लुत्फ

अपनी कविताओं से हर किसी को दिवाना बनाने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास पिछले दिनों मध्य प्रदेश जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक खुली नाव में बैठकर भेड़ाघाट के सफेद मार्बल रॉक्स का न केवल दीदार किया, बल्की काफी देर तक वोटिंग भी की। वहीं पर्यटकों के साथ उन्होंने कविता भी गुनगुनाई। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर

गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे की तैयारियां पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं, इसी के तहत 14 जुलाई को अभियान के समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इंदौर दौरा है। यहां वे तीन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर 4 घंटे शहर में बिताएंगे जिनमें से मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में 10 हजार बच्चों को संबोधित करते हुए कई कॉलेजों को वर्चुअल जोड़ा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत

मध्य प्रदेश के सतना में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने एक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक 22 वर्षीय युवती ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना में तीन से चार लोगों के घायल होने की भी खबर है। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर ने जारी किया बड़ा आदेश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्ट्रेट पर युवती के द्वारा रील्स बनाने के बाद कलेक्टर ने रील्स, वीडियो, फोटोग्राफी करने बड़ा फैसला लिया है। अब ऐतिहासिक इमारत, रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थल और पार्कों में रील बनाना प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर BNS 2023 की धारा 223 और साइबर एक्ट के तहत केस दर्ज होगा। पढ़ें पूरी खबर

जनसुनवाई में डॉ मनमोहन सिंह को बताया CM

सिंधिया समर्थक मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की जुबान फिसल गई। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डॉ मनमोहन सिंह को सीएम बता दिया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने शब्दों पर यह भी ध्यान नहीं दे सके कि आखिर वे क्या बोले जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री का डॉ मनमोहन सिंह को सीएम बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

MP बना फ्रंट रनर प्रदेश

नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्यप्रदेश फ्रंट रनर राज्य बना है। 67 समग्र अंकों के साथ मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। एमपी ने गरीबी हटाने में 67, साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने में 87, स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में 90, शहरी विकास 86, शांति-न्याय के संस्थानों की स्थापना में 73 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m