अमित पवार, बैतूल। ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर मुलताई में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से शाम तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु महाआरती का विहंगम दृश्य देखने पहुंचे। शाम 7 बजे मां ताप्ती की महाआरती सम्पन्न हुई। वहीं इस मौके पर क्षेत्र के विधायक ने भी जमकर डांस किया। 

पवित्र नदियों में से एक मां ताप्ती जन्मोत्सव आज 13 जुलाई को पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह खास दिन प्रदेश के बैतूल जिले से सटे शहर मुलताई में ताप्ती नदी के उद्गम स्थल पर बड़े ही धूमधाम से मन। इस खास दिन पर ताप्ती उद्गम सरोवर और परिक्रमा मार्ग पर सुंदर सजावट की गई। मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख  इस खास अवसर पर अन्य श्रद्धालुओं के साथ जमकर थिरकते नजर आए। 

बता दें कि अगले सात दिनों तक चलने वाले उत्सव के दौरान ताप्ती मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं आज लाखों भक्तों ने मंदिर के बाहर से मां ताप्ती के दर्शन किए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m