Rajasthan News: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 15 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। साथ ही मौसम केंद्र जयपुर ने चूरू, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक जिलों के लिए तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश या ओलावृष्टि की संभावना है. 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी और जोधपुर संभाग में बढ़ोतरी की संभावना है।

बीते 24 घंटे में मौसम की बात करें तो मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्से यानी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है. इसके चलते कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. कल शनिवार को चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, टोंक, बूंदी और झुंझुनूं जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें