Rajasthan News: जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के साथ हुए विवाद में घायल हुए श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शनिवार रात एक वीडियो जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने राजपूत समाज के युवाओं तक अपना मैसेज पहुंचाने की कोशिश की है.

अस्पताल में भर्ती मकराना ने बताया, ‘राजपूत समाज की सभी संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक में यह तय किया है कि अगर समाज के युवाओं में बैर रहेगा तो कहीं न कहीं इससे समाज की ताकत कमजोर होगी. सभी लोगों की समझाइस के बाद मैं पूरे समाज के सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे आपस में न लड़ें. मेरा शिव सिंह शेखावत से कोई झगड़ा नहीं है. हमारे बीच जो भी मतभेद था, वो दूर हो गया है. भविष्य में भी हमारे बीच किसी भी प्रकार के झगड़े की कोई गुंजाइश नहीं है.’

बता दें कि राजपूत समाज के दोनों नेताओं के बीच यह झगड़ा 13 जुलाई को हुआ था, जिसमें महिपाल सिंह मकराना घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

वहीं अपनी सफाई में शिव सिंह ने कहा, ‘9 जून को मुझे पाकिस्तान नंबर से धमकी मिली थी, जिसके बाद मैं घर से बाहर नहीं निकल रहा था. ऐसे में महिपाल मकराना मेरे पास आया, क्योंकि राजपूत समाज का आदमी यहां आसानी से पहुंच सकता था. ऑफिस में आते ही मकराना ने मुझसे कहा कि तू तो बीजेपी के पक्ष में बोलता है. इसी बीच एक ने मुझ पर फायरिंग कर दी. तब मेरे गनमैन ने पिस्टल के बट से मकराना के सिर पर मारा, तो वो नीचे गिर गया, और मैंने भी पिस्टल पकड़ ली. वो सॉरी बोलने लगा. मेरा गनमैन फायर करने वाला ही था कि मैंने मना कर दिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें