Rajasthan News: खान व भूविज्ञान विभाग की सचिव आनन्दी ने कहा है कि विभागीय बजट घोषणाओं की रोडमैप बना कर मिशन मोड़ पर क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माइंस सेक्टर के सभी पहलूओं का समावेश करते हुए बजट घोषणाएं की गई है और इससे प्रदेश में खनिज खोज-खनन कार्य को नई दिशा मिलेंगी व राजस्व व रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।
खान सचिव आनन्दी डीएमजी भगवती प्रसाद कलाल के साथ बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में उदयपुर में खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं को तीन भागों में चिन्हित किया गया है। एक वह घोषणाएं जिनके क्रियान्वयन पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा और विभागीय स्तर पर ही परीक्षण कर प्रशासनिक व विधिक आदेश जारी किए जा सकते हैं। दूसरी वह घोषणाएं जिनके लागू करने पर सरकार पर वित्तीय भार तो नहीं पड़ेगा पर वित व कार्मिक आदि अन्य विभागों से सहमति ली जानी होगी। उन्होंने कहा कि तीसरी कैटेगरी में वह घोषणाएं हैं जिनको लागू करने पर सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा।
आनन्दी ने कहा कि तीनों कैटेेगरी की सभी घोषणाओं का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरु कर दी जाएं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा में सीएनजी पर वेट कम करने की घोषणा का क्रियान्वयन करते हुए आरएसजीएल के स्टेशनों पर कल रात से ही सीएनजी की दरों को कम कर बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन शुरु कर दिया है।
निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की तीन कमेटियां बना दी गई है। कमेटी प्रभारियों को सभी पहलूओं पर अध्ययन कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे राजा भइया : बचाव करते हुए शंकराचार्यों पर ही खड़े कर दिए सवाल, दे डाल ये नसीहत
- डिजिटल भविष्य की ओर ऐतिहासिक कदम: CM डॉ मोहन ने उज्जैन में आईटी पार्क का किया भूमिपूजन, कही ये बड़ी बात
- ठंड के मौसम में उठाएं चने के पुलाव का लुत्फ, स्वाद ऐसा कि सभी बार-बार मांगने को होंगे मजबूर
- IPL 2025 से पहले समीर रिजवी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दोहरा शतक ठोक की छक्कों की बारिश
- हिल स्टेशन पचमढ़ी में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, सतपुड़ा की वादियों में पास होंगे अहम प्रस्ताव