शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमासों के हौसेल बुलंद है। बदमाशों को पुलिस और प्रसासन का कोई भय नहीं है। इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू कार सवार बदमाशों द्वारा पति पत्नी को कुचलने की कोशिश का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने पीड़ित दंपती की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित दंपती ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल घटना दानिश कुंज कोलार रोड की है ,जहां शराब के नशे में दो बदमाश युवकों ने बीएमडब्ल्यू कार से पति पत्नी को कुचलने की कोशिश की। पति पत्नी के विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। इतना ही नहीं पिस्टल निकालकर दोनों बदमाश युवक पीड़ित के घर सामने शराब पीते रहे और रात भर गालियां भी देते रहे। पीड़ित पति पत्नी दोनों कोलार थाने पहुंचे थे, लेकिन वहां की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। 6 दिनों से पीड़ित दंपती कोलार पुलिस के चक्कर का लगा रहा है। थक हारकर अब पीड़ित ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दिया है। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पिस्टल निकाकर शराब पीते दोनों बदमाश नजर आ रहे हैं, इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में नए कानून में पीड़ितों को कैसे न्याय मिल पाएगा यह सबसे बड़ा सवाल है।

VIDEO: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m