शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उपचुनाव हारने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने माना कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा है। कहा कि- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 3 हजार कम वोट मिलते तो कांग्रेस जीत जाती। जीतू पटवारी ने कहा कि- अमरवाड़ा के मतगणना के अंत में खेल हुआ है। मतगणना के बीच गिनती रोकी गई। अमरवाड़ा परिणाम बीजेपी की नैतिक हार है। अमरवाड़ा चुनाव हम जीत रहे थे लेकिन बीजेपी ने खेला कर दिया।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को अमरवाड़ा में करीब 28 हजार वोट मिले हैं।

विजयपुर उपचुनाव की बैठक को लेकर कहा- विजयपुर उपचुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई है। पदाधिकारियों से बातचीत कर रणनीति बनाई जाएगी। हम इस चुनाव को जीतेंगे। अमरवाड़ा चुनाव से कोई कॉन्फिडेंस खत्म नहीं हुआ है। अमित शाह के दौरे पर पीसीसी चीफ बोले- सरकार पेड़ लगाए उसमें भी हम सहयोग करेंगे। पेड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। बीजेपी सरकार सिर्फ इवेंट करती है। पिछली बार भी 6 करोड़ पौधे लगाए थे उनका क्या हुआ। खरबों रुपए खर्च किए गए थे उनका क्या हश्र हुआ सबको पता है। कहा कि- इंदौर में 51 लाख लगाए पौधे जा रहे है लेकिन क्षेत्रफल की दृष्टि से जगह कम पड़ेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m