Rajasthan News: राजस्थान सरकार के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं. इसबार उन्होंने कांग्रेस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि हिन्दू हिंसक होता है, नफरत फैलाता है. जनता इसका जवाब जरूर देगी.
आज रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद अगर कोई कांग्रेसी कहता है कि मैं हिन्दू हूं और हिन्दू हिंसक नहीं होता है, तो उसमें अगर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है और हिन्दू और देश के प्रति थोड़ा सम्मान उसके मन में है, तो भाजपा में आए या न आए, लेकिन उसे कांग्रेस तुरंत छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है. जो हिंदू को हिंसक बताती है.
मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने ही 25 जून, 1975 को संविधान की हत्या आपातकाल लगाकर की थी. क्योंकि इंदिरा गांधी के चुनाव को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अपनी सीट बचाने के लिए संविधान को निलंबित कर आपातकाल लगा दिया था.
शिक्षा मंत्री ने फोन टैपिंग से जुड़ा ऑडियो वायरल होने पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम रहते कहा था कि उन्होंने कभी फोन टेपिंग नहीं किया. जबकि उनके खुद का ओएसडी बोल रहा है कि हमने ऑडियो रिकॉर्ड किया है. ऑडियो भी सुने जा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि उन्होंने ईमानदारी का चोला ओढ़कर क्या नहीं किया होगा? उन्होंने अपने ही सरकार के उप मुख्यमंत्री का फोन टेप किया था. अब गहलोत के पास इसका कोई जवाब नहीं है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PM मोदी से मिले विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मां बमलेश्वरी का छायाचित्र भेंटकर छत्तीसगढ़ आने दिया न्योता
- Bihar News: मशाल प्रतियोगिता की नई तिथि जल्द होगी घोषित, पंजीकरण कार्य जारी
- पॉवर सेंटर : 72 करोड़ की गिनती… जांच की आंच… जी का जंजाल… सम्मानजनक बोझ… बहाली जल्द !… राष्ट्रीय महोत्सव… लांग डिस्टेंस इश्क… – आशीष तिवारी
- Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
- IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?