दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के ग्राम मनोरी में उल्टी दस्त से बीते एक सप्ताह में पांच ग्रामीणों की मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं आज रविवार को भाजपा विधायक एवं राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया के साथ गांव पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.

असम को पीछे छोड़ इंदौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: कैलाश विजयवर्गीय ने ‘मल्हारी’ गाने पर जमकर किया डांस, सिंगर बनकर गाया ‘वंदे मातरम’, देखें Video

दरअसल, गांव में फैले डायरिया से अब तक बीते सात दिनों में पांच ग्रामीण काल के गाल में समा गए. घटना की सूचना पर गांव पहुंचे विधायक ने कहा कि गांव में एक-एक हैंडपंप चेक किया गया है. पानी उसका ठीक है. गांव जंगल से घिरा है. ग्रामीण खेती किसानी करने खेत जाते है और संभावना है की नाले का पानी पीने से तबियत बिगड़ी होगी. लेकिन यह घटना गलत है. स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग मनोरी में जांच कर रहा है. अब दोबारा ऐसी घटना नहीं घटेगी. वहीं मृतक के परिजनों को सहायता दी जाएगी.

युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का मामला: होमगार्ड को किया गया निलंबित, डायल-100 के ड्राइवर को भी हटाया गया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m