TCS Market Cap Update: बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,72,223 करोड़ रुपये (1.72 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) सबसे ज्यादा लाभ में रही। सप्ताह के दौरान कारोबार के दौरान आईटी कंपनी के मूल्यांकन में 62,394 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
अब कंपनी का मार्केट कैप 15.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 14.51 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारती एयरटेल ने भी इस दौरान बाजार में कमाई की है।
शीर्ष तीन बैंकों का मूल्य ₹18,637 करोड़ घटा
वहीं, देश के तीन बड़े बैंकों एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्य संयुक्त रूप से 18,637 करोड़ रुपये घट गया। इनमें एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। कंपनी का मार्केट कैप 18,069 करोड़ घटकर ₹12.36 लाख करोड़ रह गया।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 522 अंक चढ़ा
पिछले कारोबारी सप्ताह (5 से 12 जुलाई) के आखिरी दिन शुक्रवार (12 जुलाई) को सेंसेक्स 996 अंक बढ़कर 80,893 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 24,592 का सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया। हालांकि, बाद में बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 645 अंक और निफ्टी 186 अंक चढ़कर 24,502 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही। टीसीएस के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज आईटी इंडेक्स करीब 4% ऊपर बंद हुआ। टीसीएस के शेयर 6.59% बढ़कर 4,182 रुपये पर बंद हुए। पिछले हफ्ते इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में भी तेजी रही। एक हफ्ते में सेंसेक्स 522 अंक चढ़ा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक