देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बाद एक बाघ की मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है. जहां संदिग्ध हालत में फिर एक टाइगर की मौत हो गई. जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले की जांच STF करेगी.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना औबेदुल्लागंज के चिकलोद रेंज की आशापुरी बीट की है. जहां आज रविवार को संदिग्ध हालत में टाइगर शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही टीम सीसीएफ, डीएफओ सहित 150 वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इधर, मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.

STR में बाघिन की मौत का मामला: बाघ संरक्षक का बड़ा आरोप, कहा- गोली मारकर किया गया शिकार, बालाघाट में शिकारियों के बैग से बाघों के दांत, नाखून और हड्डियां बरामद

टाइगर का शव 12 दिन पुराना बताया जा रहा है. 12 दिनों तक जिम्मेदार इस मामले से बेखबर रहे. यह कहना उचित होगा कि यह वन अमले की लापरवाही है. बाघ के शिकार की खबरों को लेकर विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद STF को जांच सौंपी है. भोपाल से सटे औबेदुल्लागंज वन मंडल में एक साल में पांच बाघों की मौत चुकी है. जो कि एक गंभीर मामला है. आकड़ों के मानें तो 22 जून 2023, 17 अक्टूबर 2023, 16 दिसंबर 2023, 10 मार्च 2024 और 14 जुलाई 2024 को मिलाकर एक साल में पांच बाघों की मौत हो चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m