दीपक कौरव, नरसिंहपुर।  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर  जिले के बरमान वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकवारा में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निर्माणाधीन मकान से 266 नग सागौन की चिरान और 57 नग चौखट-दरवाजे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई करीब 6 घंटे तक चली। इसके बाद जब्त की गई सामग्री को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर परिक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया।

72 एकड़ जमीन पर सीमेंट कंपनी का कब्जा: भूखे मरने की कगार पर किसान, कलेक्ट्रेट में दी आत्मदाह की चेतावनी

दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुकवारा निवासी अचल पिता संतराम घोषी के निर्माणाधीन घर में अवैध सागौन की सामग्री रखी गई है। इस सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान भारी मात्रा में सागौन के चिरान के साथ चौखट दरवाजों को जब्त किया गया। 

MP में बाघों का नया घर: रातापानी अभ्यारण होगा आठवां टाइगर रिजर्व, टूरिज्म को लगेंगे पंख 

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने करीब 6 घंटे तक निर्माणाधीन मकान में यह कार्रवाई की। इसके बाद जब्त किए सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कार्यालय लेकर पहुंची। फिलहाल इस मामले में टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m