Road Accident. हमीरपुर जिले के राठ में बड़ा हादसा हो गया. बाइक को सामने से डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. उसके दोस्त घायल हो गया. उसे डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार नगर के जुगियाना मोहल्ला निवासी ताहिर ने बताया कि उनका छोटा भाई अफसार (28) रविवार सुबह मोहल्ले के बुल्लन (30) के साथ बाइक से उसकी ससुराल छतरपुर जिले के लवकुश नगर गया था. बुल्लन के पुत्र अरहान (3) को वहीं ससुराल में छोड़कर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. बाइक अफसार चला रहा था.
इसे भी पढ़ें – हैवान बना पति : दोस्तों के साथ Sex करने के लिए पत्नी को किया मजबूर, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे पनवाड़ी मार्ग पर बसेला गांव के स्टैंड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसमें अफसार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बुल्लन घायल हो गया. यूपी 112 पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक