सांपों का खौफ... 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानिये बक्से में क्या-क्या...

भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद रविवार को खोला गया

ताकि आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की लिस्ट बनाई जा सके.

 रत्न भंडार आखिरी बार 1978 में खोला गया था.

खजाना खोलने से पहले पुरी प्रशासन ने खास तरह के 6 बड़े-बड़े बॉक्स मंगवाए थे.

इस दौरान सरकार के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद रहे.

ऑडिट में कीमती पत्थरों से जड़े 149.6 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण, 258.3 किलोग्राम चांदी के बर्तन और अन्य सामान शामिल थे.

रत्न भंडार का गेट खोलने के दौरान सुरक्षा के लिहाज से सांप पकड़ने वालों को भी बुलवाया गया

ये भी मान्यता है कि सांपों का एक समूह भंडार में रखे रत्नों की रक्षा करता है.

रत्न भंडार खोलने का मकसद वहां मौजूद कीमती सामानों की डिजिटल लिस्टिंग है