अनिल सक्सेना, रायसेन। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को रायसेन पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम रतनपुर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान तहत आम का पौधा रोपे. साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के जन्मदिन पर कृषि मंत्री सहित पूर्व मंत्री रामपालसिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने 666 पौधों का रोपण किया.

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है. इसके साथ ही विधायक डॉ. प्रभुराम चौध के 66 वें जन्मदिन पर 666 पौधे लगाए गए हैं. हमें इन पौधों का रोपण के साथ सरंक्षण भी करना है.

वृक्षारोपण में इंदौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड: CM डॉ मोहन यादव ने लिया अवार्ड, बोले- वृक्ष जीवित ऋषि मुनियों की तरह

गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने 10 घंटे में 12 लाख पेड़ लगाकर इतिहास रच दिया और सबसे कम समय में ज्यादा पेड़ लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विश्व रिकॉर्ड बनते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर लौटकर अपने हाथों से इसका अवार्ड लिया.

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद: गुस्साए पड़ोसी ने युवक के साथ मारपीट कर की हवाई फायरिंग, FIR दर्ज  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m