देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के एक के बाद एक बाघ की मौत हो रही है. रायसेन जिले में फिर एक टाइगर की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से बाघ की होना बताया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही वन अमले में हड़कंम मच गया. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने शव को कब्जे में लिया.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना चौका मिटघाट की पहाड़ी नाले के पास की है. जहां सोमवार को टाइगर को शव मिला. सूचना मिलते ही अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव का कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि बाघ ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, यह हादसा किस ट्रेन से हुआ है, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. वनकर्मी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

MP में फिर एक टाइगर की संदिग्ध मौत: 12 दिनों तक पड़ा रहा शव, STF करेगी मामले की जांच

गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी रविवार को चिकलोद रेंज में 12 दिन पुराना टाइगर को शव संदिग्ध हालत में मिला था. मामले की जानकारी मिलते ही सीसीएफ, डीएफओ सहित 150 वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस पूरे मामले की जांच STF को सौंपी गई है. बता दें कि प्रदेश में बाघों की मौत के मामला लगातार सामने आ रहे हैं, जो कि एक गंभीर मामला है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m