धीरज दुबे. कोरबा. हम स्वस्थ- कोरबा स्वस्थ थीम को लेकर रविवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने ’जीना इसी का नाम है’ कार्यक्रम की शुरुआत की. हर आयु वर्ग के लोग इसमें शमिल हुए और फन गेम के साथ योगा, गायकी, डांस, रंगोली, पेंटिंग, एरोबिक, साइकिलिंग, किक बाक्सिंग सहित मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज कारनामों का जमकर लुत्फ उठाया.
डा. अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम ठंड की सुहानी सुबह के बीच मनोरंजक और रोचक इवेंट्स का आनंद उठाने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इनमें छात्र व युवाओं की खासी संख्या थी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः छह बजे योगा से हुई. पतंजलि के प्रषिक्षक रामेश्वर पांडेय ने योगा के कई आसन कराए. इसके बाद संगीत की धुन पर एरोबिक शुरू हुआ. संदीप शर्मा ने गीतों का सिलसिला प्रारंभ किया. इस बीच छात्रों ने बोरा और नींबू चम्मच दौड़ में भागीदारी की. दूसरी ओर रस्साखींच के जरिए जोर आजमाइष की गई. रस्साकसी में छात्रों, युवाओं, महिला, पुरुषों ने अलग- अलग ग्रुप में दमखम दिखाया.
पंथी नृत्य और सोलो डांस से बांधा समा
छत्तीसगढ़ मार्षल आर्ट एण्ड किक बाक्सिंग अकादमी से जुड़े अजीत शर्मा, रेहाना फातिमा, पूजा शर्मा, देव सागर साहू, जुनैद आलम, प्रीति तारकेश मिश्रा और उनकी टीम ने पंच व किक का डेमो दिया. टाइल्स ब्रेकिंग व सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन किया. शासकीय कन्या उमा विद्यालय की छात्राओं ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद कई छात्राओं और युवाओं ने समूह और एकल रूप से डांस प्रस्तुत किया. इनके साथ अन्य लोगों ने भी ताल से ताल मिलाया. श्रुति भवसागर, पूर्ण चौहान, नीलू, करिष्मा झा, सृष्टि आदि के सोलो डांस ने समा बांध दिया.
प्रेरक संदेश वाले रंगोली से बनाया परिसर को खूबसूरत
अदिति शर्मा, दृष्टि भट्टाचार्य, सुभाषिस भट्टाचार्य, भानू प्रसाद साहू ने अपने गीतों से लोगों को झुमने मजबूर कर दिया. शशिकला सोनी की संगीत रूपी चित्रकारी ने खूब रंग जमाया. म्यूजिकल चेयर रेस, स्लो साइकिल रेस, कबड्डी का भी आनंद उठाया गया. छात्राओं ने संदेश प्रेरक रंगोली से ओपन ऑडिटोरियम परिसर को खूबसूरत बना दिया.
कार्यक्रम डीईओ सतीश पांडेय, स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख के मार्गद्रर्शन जिला संगठन आयुक्त उत्तरा मानिकपुरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इसमें रेखारानी लाल, गनेषी सोनकर, सुरेन्द्र सोनी, एमएल यादव, डीगम्बर सिंह कौषिक, पूर्णिमा भट्टाचार्य, हेमलता षर्मा, आरके पांडेय, मोहम्मद कलीम, राजीव साहू, पंकज साहू, प्यारेलाल चौधरी, अनीता खलखो, सरोज, कमल चन्द्रा, कृष्णानंद चौहान, सुरेन्द्र राठौर, भारती वैष्णव, अनुराधा, राधिका, गीता वैष्णव, उपासना आदि ने सहयोग प्रदान किया.