भारत की ज्यादातर नदियां एक ही दिशा में बहती हैं. ये पश्चिम से पूर्व की ओर बहकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है.

देश में एक ऐसी नदी है जो इसके बिल्कुल विपरीत बहती है. ये पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहकर अरब सागर में जाकर गिरती है.

देश में एक ऐसी नदी है जो इसके बिल्कुल विपरीत बहती है. ये पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहकर अरब सागर में जाकर गिरती है.

नर्मदा नदी का उल्टा बहने का भौगोलिक कारण रिफ्ट वैली है. यानी नदी के प्रवाह के लिए जो उसका ढलान बनता है, वो उल्टी दिशा में है.

नर्मदा नदी का उल्टा बहने का भौगोलिक कारण रिफ्ट वैली है. यानी नदी के प्रवाह के लिए जो उसका ढलान बनता है, वो उल्टी दिशा में है.

ताप्ती, माही, लूनी और कई छोटी नदियां भी पश्चिम की ओर बहती हैं. लेकिन नर्मदा अरब सागर में गिरने वाली एकमात्र प्रमुख नदी है.

अरब सागर में मिलने से पहले नर्मदा 1312 किलोमीटर लंबे रास्ते में मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से पानी बहाकर ले जाती है.