चंकी बाजपेयी/ हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में JCB ड्राइवर की लापरवाही के चलते मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ड्राइवर और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है. इस घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र की है. जहां सड़क निर्माण के लिए गिट्टी बिछाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान लाइया कॉलोनी में रहने वाला 6 साल का शिवांश किराना दुकान पर चॉकलेट लेने के लिए गया था, इस दौरान ड्राइवर ने लापरहवाही पूर्वक जेसीबी का पंजा चला दिया. जिसकी चपेट में आने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

नर्मदा नदी किनारे अतिक्रमण का मामलाः NGT में दायर याचिका में 16 जिलों के कलेक्टर को पार्टी बनाने की मांग

इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ड्राइवर और अन्य युवक को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनो और रहवासियो ने सिक्का स्कूल रोबोट चौराहे पर जाम लगा दिया. उनका कहना था कि ड्राइवर और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

MP में नहीं थम रहा बाघों की मौत का मामला: रायसेन में ट्रेन की चपेट में आने से फिर एक टाइगर की गई जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m