शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खा सकते है या नहीं? जानिये ...
सावन में अगर आप भी शिवलिंग की पूजा करते हैं
तो जान लीजिए क्यों शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद नहीं खाना चाहिए.
शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव के मुख से चण्डेश्वर नामक गण प्रकट हुआ था.
चण्डेश्वर भूत-प्रेतों का प्रधान है. मान्यता है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद चण्डेश्वर का होता है.
यही वजह है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद ग्रहण करना भूत-प्रेतों का भोजन ग्रहण करने के समान है.
भगवान को हमेशा सात्विक चीजों का ही भोग लगाना चाहिए.
प्रसाद कभी भी जमीन में नहीं चढ़ाना चाहिए.
इसे पीतल या चांदी आदि जैसे धातु के बने पात्रों में चढ़ाएं.