Rajasthan News: कोटा. बारां जिले की साइबर पुलिस ने दो स्थानों पर अलग- अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते साइबर ठगी के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी रामावतार उर्फ सन्नी मौर्या (24) पुत्र दीपचन्द केवट, केवट (22) पुत्र मेघराज मोनू केवट (22) पुत्र छीतरलाल, दीपचन्द केवट (21) पुत्र मेघराज निवासी सोरसन थाना अंता एवं दिनेश कुमार (24) पुत्र नवलकिशोर निवासी खरखड़ा थाना अन्ता जिला बारां के कब्जे से आठ मोबाइल, एक लैपटॉप एवं एक बाइक जब्त की है.
एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि साइबर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एएसपी राजेश चौधरी व एसएचओ पूजा नागर साइबर क्राइम के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव सोरसन से फेसबुक के माध्यम से पोस्ट करके सस्ती दरों पर ट्रक बेचने के नाम पर टोकन राशि डलवाकर ठगी का काम कर रहा है. इस पर थानाधिकारी पूजा नागर पुलिस जाप्ते के साथ वहां पहुंची और दबिश दी तो वहां पर रामावतार उर्फ सन्नी मौर्य मिला और उसे डिटेन कर पूछताछ की गई.
श्रीराम ट्रक बाजार के नाम से है एक ऑफिस
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बारां में उसने श्रीराम ट्रक बाजार के नाम से एक ऑफिस खोल रखा है, जिसका प्रोपराइटर वह स्वयं है. चार पांच साथी काम करते हैं. बीडकरो डॉट कॉम, चोला मण्डल फाइनेन्स पर आईडी है. इन वेबसाइटों से बैंक के द्वारा नीलामी के लिए डाले गए ट्रक व गाड़ियों के फोटो डाउनलोड कर फेसबुक पेज व वाट्सअप ग्रुप, जो श्रीराम ट्रक बाजार के नाम से बनाया गया है, पर ट्रकों की कीमत के साथ पोस्ट डालता है. पोस्ट पर साथियों के नंबर भी हैं. गाड़ी खरीदने के लिए संपर्क करने पर भोले भाले कस्टमर को कम कीमत पर ट्रक दिलाने का प्रलोभन देते हैं तथा गाड़ी पंसद आने पर फाइल चार्ज, डोक्यूमेन्टेशन व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर टोकन राशि हजारों में कम्पनी के नाम खुलवाये चालू बैंक खाते में डलवाकर ठगी करते है.
भारत ट्रक बाजार के नाम से खोली कंपनी
पूछताछ में सामने आया कि शिवराज ने भारत ट्रक बाजार के नाम से एक कम्पनी अपने भाई के नाम खोल रखी है. जिसका फेसबुक पेज भारत ट्रक बाजार के नाम से बनाया हुआ. जिस पर पुराने ट्रक व बस बेचने की पोस्ट डालते है तथा जो भी कस्टमर ट्रक खरीदने के लिए सम्पर्क करता है उससे टोकन राशि डलवाते है टोकन राशि फोनपे पर डलवाते है. पायल शर्मा नाम से फेसबुक पेज ट्रक व कमर्शियल वाहन बेचने की पोस्ट डाल कर झांसा देकर ठगी करने के लिए बनाया हुआ है.
उक्त चारों व्यक्तियो द्वारा आपसी मिलीभगत कर अपने साथियो के साथ मिलकर फर्जी फेसबुक पेज व भारत ट्रक बाजार फेसबुक पेज के माध्यम से सस्ती दर पर कॉमर्शियल वाहन बेचने का झांसा देकर टोकन व राशि अन्य फीस व एडवान्स राशि के नाम पर फोनपे व पेटीएम फर्म भारत ट्रक बाजार के बैंक खाता के माध्यम से पैसे डलवाकर ऑनलाईन ठगी करना पाया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video
- Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
- MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम