Share Market Closing: निफ्टी ने आज यानी 15 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 24,635 का स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद यह थोड़ा नीचे आया और 84 अंक ऊपर 24,586 पर बंद हुआ।

वहीं, सेंसेक्स में भी 145 अंकों की तेजी रही। यह 80,664 पर बंद हुआ। यह इसका ऑल टाइम क्लोजिंग हाई है। आज बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयरों में ज्यादा तेजी रही। इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जुलाई को शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। हांगकांग के हैंग सेंग में 1.52% की गिरावट आई। हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.09% की तेजी आई। वहीं, जापान का शेयर बाजार आज बंद है।

एसबीआई, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस ने बाजार को ऊपर खींचा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और एशियन पेंट्स ने बाजार को नीचे खींचा।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 247 (0.62%) अंकों की तेजी के साथ 39,344 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 115.04 (0.63%) अंकों की तेजी के साथ 18,398 पर बंद हुआ।

सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ 19 जुलाई को खुलेगा

सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 19 जुलाई को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे।

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 150 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,250 का निवेश करना होगा।