भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश में सरकार अब स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है. भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इंदौर हाईकोर्ट में पेश कर दी है. सागर में नाबालिग ने अननैचुरल रिलेशन बनाने से इंकार किया तो उसे जिंदा लगा दिया गया. भोपाल में NEET पेपर लीक मुद्दे, नर्सिंग घोटाला, अग्निवीर योजना समेत अन्य मुद्दों को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.  गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने अजीबोगरीब बयान दिया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साेमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP में लागू होगा स्मार्ट PDS सिस्टम

मध्य प्रदेश में सरकार अब स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं के डेटा को केंद्र सरकार के सॉफ्टवेयर से लिंक किया जाएगा और वाहनों की निगरानी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा। यह प्रणाली वितरण की प्रभावशीलता में सुधार लाएगी। वहीं अब एक उपभोक्ता का दो जगह नाम नहीं रह सकेगा। इसमें सॉफ्टवेयर के माध्यम से नामों का मिलान किया जाएगा। वहीं अपात्र लोगों को सूची से बाहर किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

एएसआई ने हाईकोर्ट में पेश की धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कोर्ट में पेश कर दी है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने दो हजार पन्नों की सर्वे रिपोर्ट इंदौर हाईकोर्ट में पेश की है। हाईकोर्ट में रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर रोक लगाई है। सभी पक्षों को बंद लिफाफे में रिपोर्ट दी जायेगी। पढ़ें पूरी खबर

सरकार का बड़ा निर्णय

मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों के संबंध में बड़ा निर्णय लिया है। ट्यूशन पढ़ने वाले सरकारी शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे। शिक्षा विभाग की सेवा में जिन्हें 10 साल से कम अध्यापन का अनुभव उन्हें भी पात्रता नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर

Unnatural Sex की चाह में बना दरिंदा

मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां नाबालिग को जलाकर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अननैचुरल रिलेशन बनानेसे मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

NEET, नर्सिंग घोटाले को लेकर MP में NSUI का बड़ा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में NEET पेपर लीक मुद्दे, नर्सिंग घोटाला, अग्निवीर योजना समेत अन्य मुद्दों को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में हो रोक लिया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। साथ ही वाटर केनन का प्रयोग भी किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई नेता घायल हो गए हैं। कई कार्यकर्ताओं को को गिरफ्तार भी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

BJP विधायक ने कॉलेज में दिया अजीब बयान

मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य कल पीएम एक्सीलेंस कॉलेज उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि डिग्री से कुछ होने वाला नहीं, मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोल लेना, ताकि जीवन यापन हो। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर CM मोहन ने की बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के प्रजेंटेशन को भी देखा। उन्होंने राज्य के अंदर भी नागरिकों को तीर्थ दर्शन करवाएं। अध्ययन कर कार्ययोजना बनाएं। पढ़ें पूरी खबर

आदिल ने आदित्य बनकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया

 मध्य प्रदेश के सतना जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को मुस्लिम युवक ने हिंदू युवक बनकर अपने प्रेम के जाल में फंसाया और लिव इन में रहने का एफिडेविट बनवाकर उसे अपने शिकंजे में फंसा लिया. इतना ही नहीं युवक ने युवती के माता-पिता को भी धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया. बजरंग दल के कार्यकर्ता लव जिहाद से जुड़ा यह मामला थाने तक ले आए और उसके माता-पिता के ऊपर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. पढ़ें पूरी खबर

राजभवन में भृत्य की होगी सीधी भर्ती

राजभवन में भृत्य की अब सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं आउटसोर्सिंग से डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएंगे। मंत्रालय के बाद राजभवन में भी आउटसोर्सिंग के जरिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती होगी। राजभवन के गोपनीय और महत्वपूर्ण कामों को डाटा एंट्री ऑपरेटर अंजाम देंगे। पढ़ें पूरी खबर

सिनेमा हॉल निवेशकों को मिलेगी 75 लाख तक सब्सिडी

ध्य प्रदेश में सिनेमा के उन्नयन और फिल्म देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनाई गई फिल्म पर्यटन नीति, निवेशकों को सिनेमा में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है। मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल निर्माण, नवीनीकरण और उन्नयन के लिये फिल्म पर्यटन फिल्म नीति 2020, अंतर्गत निवेशकों को 75 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m