शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस वजह से कई जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति बन चुकी है। प्रदेश में इस समय बारिश की तीन सिस्टम एक्टिव हैं। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।  

16 जुलाई महाकाल आरती: श्री महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिपुंड, ॐ और रजत मुकुट अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के गुना और दमोह होती हो गुजर रही है। इस कारण भोपाल में अगले 4-5 दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। रविवार रात से सोमवार सुबह तक भोपाल में शहर में 13.6 मिमी बारिश हुई।

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने आज झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खंडवा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा, सिवनी, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, सहित कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अलर्ट विभाग ने जारी किया है। 

पिछले 24 घंटे का कुछ ऐसा रहा हाल 

पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीहोर, मुरैना, नरसिंहपुर, रतलाम, उमरिया, खरगोन, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई जगह जल भराव की स्थिति हो गई।  

MAUSM MP

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m