Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘राजस्थान में ‘डबल नहीं, ‘चार इंजन’ की सरकार है।
डबल नहीं, ये चार इंजन की सरकार है
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 15, 2024
सब एक-दूसरे को खींचने और फेल करने में लगे हैं!
बजट में ना तो गरीब, दलित एवं पिछड़ों की बात है और ना ही कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुशासन का जिक्र है। pic.twitter.com/l5lUih4EkD
पहला इंजन- मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का है, दूसरा इंजन- ब्यूरोक्रेसी का है, तीसरा इंजन पूर्व मुख्यमंत्री और उनके खेमे का है, जबकि चौथा इंजन आरएसएस का है। ये सभी चार अलग-अलग दिशा में खींच रहे हैं। इंजन बैठने वाला है। धूं-धूं कर रहा है. आप चारो दिशा में खीचे हुए हो. आप कोई काम नहीं होने वाला है।
डोटासरा ने आगे कहा कि ’10 जुलाई को इस सदन में भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया, जिसमें ना तो गरीब, दलित एवं पिछड़ों की बात है, और ना ही कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुशासन का जिक्र है। यहां तक ही अब सदन में गृह, शिक्षा, बिजली और पानी पर चर्चा करने पर भी रोक लगा दी गई है। मैं पूछना चाहता हूं कि यह सरकार क्या ही करेगी? क्या सिर्फ मेज ही थप थपाएगी? यह हम सब के लिए चिंता का विषय है। इसका मायने ये हैं कि जो पर्चियां आ रही है उनमें मुख्यमंत्री और मंत्रियों की पर्ची सही नहीं आई हैं। यहां तक की जो निबंध उन्हें पढ़ने के लिए दिए गए हैं वो भी 360 डिग्री परीक्षण के बाद तैयार किए गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मनचले को युवती के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बीच चौराहे चप्पलों से की धुनाई, फिर हाथ जोड़े, पैर छूए कान पकड़कर माफी भी मांगी, Video वायरल
- Bihar News: RJD का धरना प्रदर्शन, आरक्षण लागू करने की मांग
- Share Market Investment : क्या आपको भी चाहिए 40 परसेंट से ज्यादा मुनाफा, ये शेयर्स आपको बना देंगे मालामाल
- सुभद्रा योजना : ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों का किया सत्यापन, जानें क्या है मामला
- Bihar News: बारिश के कारण बिहार में बढ़ेगी ठंड, ‘फेंगल’ चक्रवाती तूफान का असर