मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार और BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वहां आज भी आतंकी हमला हुआ. इस मामले में केंद्र सरकार की कश्मीर नीति पूरी तरह विफल रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘BJP ने चुनी हुई सरकार में रहकर देख लिया. वहां पर सरकार हटा और केंद्रीय शासन लगाकर देख लिया. मगर वहां के हालात नहीं सुधरे. ना कश्मीरी पंडित भाई वापिस बसाए गए, ना ही कोई विकास हुआ.’
आप के विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज का यह बयान जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकी हमले के बाद आया है.
जम्मू और कश्मीर के डोडा के देसा इलाके में बीती रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान 1 अधिकारी समेत 4 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक