कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गौवंश से अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है। जिला कोर्ट ने इस गंभीर मामले में आरोपी को सात साल की सजा सुनाई है। कोर्ट में पेश किए गए सबूतों और जांच रिपोर्ट के आधार पर यह सजा सुनाई गई है।

दरअसल ग्वालियर में 29 अगस्त 2023 को थाटीपुर क्षेत्र में गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य हुआ था। दिनेश बाथम उर्फ़ जग्गू ने पर गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य का आरोप था। अजय सिकरवार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि अजय सुबह 4 बजे के लगभग मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी थाटीपुर क्षेत्र में दिनेश बाथम गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता हुआ देखा, जब उसे रोका गया तो उसमें ईंट फेंककर हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का CCTV फुटेज भी सामने आया था। ऐसे में कोर्ट में गौवंश की मेडिकल रिपोर्ट की पेश गई। लिहाजा कोर्ट ने सबूतों और मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दिनेश बाथम को सात साल की सख्त सजा सुनाई है।

नगर निगम सदन में “थूक” पर बवालः बीजेपी पार्षदों ने जताई आपत्ति, सभापति से मांगा वीडियो फुटेज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m