अमृतसर. पंजाब की स्टेट स्पैशल आपरेशन सेल ( एसएसओसी) अमृतसर ने अंतरराज्यी हथियारों की तस्करी के विदेशी मूल के आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा के दो साथियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्जे में से मैगजीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के 6 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यहां बताया कि आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव ठठियां के सुमितपाल सिंह और तरनतारन के चंबा कलां के अरपनदीप सिंह के रूप में की गई है. यादव ने बताया कि लारेंस बिश्नोई के साथियों द्वारा मध्य प्रदेश (एमपी) से हथियारों की खेप प्राप्त करने संबंधी खुफिया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते एसएसओसी अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक आपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन अमृतसर के पास से काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि आरोपी सीधे तौर पर एमपी स्थित गैरकानूनी हथियारों के डीलर के संपर्क में थे.
उन्होंने आगे बताया कि करीब 15 दिन पहले उक्त आरोपी हथियारों की खेप लेने के लिए बस के द्वारा एमपी गए थे और वहां से रेल के द्वारा अमृतसर वापस लौटे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
- ‘….दिखा दीजिए’, BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात, क्या यही है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारे की हकीकत?
- Rajasthan News: स्टेट हाईवे पर अब फास्टैग सुविधा, टोल की रकम सीधे जाएगी सरकार के खाते में
- दिग्विजय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र, मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की हस्तक्षेप की मांग
- क्या ED-CBI अधिकारियों को राज्य पुलिस कर सकती है गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट ने कहा..
- Chhattisgarh News: सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, CBI ने किया गिरफ्तार