पटियाला. पंजाब में चिट्टे की ओवरडोज से 40 साल के कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है. उसकी पहचान सतविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो विवाहित था. भादसों थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
आरोपियों में खिलाड़ी के एक दोस्त के अलावा आठ नशा तस्कर शामिल हैं. सतविंदर प्रदेश स्तर के कई कबड्डी टूर्नामेंट में खेल चुका था. आरोप है कि दोस्त ने जबरन कबड्डी खिलाड़ी को नशे की ओवरडोज दी थी. सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों में दोस्त संजीव कुमार, राजविंदर सिंह, राजू, सोना, लक्ष्मी, बिमला, चरनो, भोली, छोटी सभी निवासी गांव रोहटी छन्ना शामिल हैं.
कबड्डी खिलाड़ी के भाई परविंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नशे की लत का शिकार आरोपी संजीव कुमार 13 जुलाई को उनके घर आया और सतविंदर को अपने साथ ले गया. देर रात संजीव उसके भाई को घर छोड़ गया. सतविंदर सिंह ने काफी नशा किया हुआ था, जिस कारण थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए तुरंत नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
- 30 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का राजा रूप में श्रृंगार, भगवान को ड्रायफ्रूट, फल और मिष्ठान्न का लगाया भोग
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 30 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 30 November Horoscope : इस राशि के जातकों केआर्थिक स्थिति में होगा सुधार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी