प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिले के 8 गांवों के 1800 बीघे सरकारी जमीन को भू माफिया और बिल्डरों के नाम कर दी गई. जमीन की कीमत लगभग 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अब इस मामले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई है.

फूलपुर तहसील में ग्राम समाज की 1800 बीघा जमीन वर्ष 2015 में बेची गई थी. पिछले दिनों शासन में शिकायत होने के बाद जांच बैठाई गई थी. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरू की तो शुरुआत में तहसील से दस्तावेज मिलने में परेशानी हो रही थी. कर्मचारियों ने पुराने दस्तावेज बताए, बाद में जिलाधिकारी की सख्ती पर मूल दस्तावेज जांच टीम को सौंप दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025 से पहले UP को मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा, गंगा एक्सप्रेस-वे का 82 फीसदी काम पूरा

प्राथमिक जांच में घोटाले की बात सामने आ रही है. इसी बीच जहां जमीन बेची गई थी टीम वहां भी पहुंची. जिसके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई थी, उसने भी कुछ साल पहले जमीन के अधिकांश हिस्से को बेच दिया. फिलहाल हर वर्ग को बयान के लिए बुलाया गया है. अफसर जांच जल्द पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक