अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल (Betul District Hospital) में मरीज को ठीक करने का अजीब नजारा देखने को मिला। यहां मरीज का इलाज डॉक्टर की दवाइयों से नहीं बल्कि, झाड़फूंक से किया जा रहा था। मामले की सूचना जैसे ही सिविल सर्जन को मिली, उन्होंने तत्काल उस व्यक्ति को अस्पताल से बाहर निकाला।

मामला बजरवाड़ा गांव का है। जहां रहने वाली एक महिला को सांप ने काट लिया। जिसके बाद उसे बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। इसी दौरान महिला के परिवार वालों ने झाड़फूंक करने वाले भगत को बुलाया। जो स्टाफ के जाते ही महिला को झाड़फूंक करने लगा।

मामले की सूचना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को दी। जिसके बाद स्टाफ ने भगत को जिला अस्पताल से बाहर किया। सिविल सर्जन के मुताबिक जिला अस्पताल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। इधर महिला की हालत पहले और गंभीर हो गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m