चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा में जहां सक्रिय मानसून का इंतजार बढ़ता जा रहा है. पंजाब में बारिश न होने की वजह से फिर पारा चढ़ने लगा है और कई शहरों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. सोमवार को पठानकोट 40.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा.

हरियाणा में भी सीजन में सिर्फ 80.2 मिमी बारिश ही हुई है. इस वजह से यहां भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर यूपी और उत्तराखंड से लेकर देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. अधिकांश हिस्सों में नदियां उफान पर हैं.
गुजरात से लेकर बिहार और असम तक कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. असम में बाढ़ की वजह से लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा समेत 19 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

पंजाब में बुधवार व वीरवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्य दक्षिण भारत में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.