सुधीर दंडोतिया, भोपाल। आप सभी ने अनिल कपूर की ‘नायक’ फिल्म जरूर देखी होगी जिसमें वह एक दिन का मुख्यमंत्री बनकर औचक निरिक्षण में निकलते हैं और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हैं। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश में देखने को मिला जहां राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) एक्शन मोड में नजर आए। वह अचानक मूंग तुलाई केन्द्र पहुंचे और शासन के नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई।

पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत: कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने फाड़े अपने कपड़े, शादी के दिन घर से उठा ले गई थी पुलिस

दरअसल मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आज उदयपुरा विधानसभा के मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। सिलगेना और चंदपुरा गांव में पहुंचकर उन्होंने नियम के विपरीत काम करने वालों पर फौरन कार्रवाई की।  

कांग्रेस निराशाजनक हार की कर रही समीक्षा: दिग्विजय बोले- आंध्रा और बिहार के बदौलत चल रही मोदी सरकार, राजगढ़ चुनाव को लेकर दायर करेंगे याचिका

इस दौरा नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, “मेरे किसान भाईयों, आपकी हर समस्या का समाधान होगा। शासन के नियमों के खिलाफ अनुचित कार्य करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ये भाजपा सरकार है, जो अन्नदाताओं के हित में उनके सम्मान में सदैव खड़ी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m