Rajasthan News: उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में आगे-पीछे चल रही कारें आपस में टकरा गई. पीछे से टक्कर लगने से आगे चल रही कार अनियंत्रित होकर नालाफला पुलिया से करीब 15 फीट नीचे सागवाड़ा की नदी में गिर गई.
हादसे में 2 दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 दोस्तों ने गाड़ी डी का का कांच व तोड़कर अपनी जान बचाई. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में तिलकेश मीणा (25) और चिराग मेघवाल (24) निवासी गोविंद कॉलोनी खेरवाड़ा की मौत हो गई. तिलकेश के पिता गोविंद राम डामोर सेवानिवृत्त बीडीओ हैं, वहीं चिराग के पिता प्रथम श्रेणी शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
हादसे में कार नदी में पूरी तरह डूब गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी ने बताया कि जीप में सवार मनीष पुत्र कैलाश मीणा ने रिपोर्ट दी कि ये लोग दो अलग-अलग कारों से ऋषभदेव क्षेत्र में स्थित काकन सागवाड़ा के सालंग बावजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे.
आगे चल रही गाडी में तिलकेश मीणा, चिराग मेघवाल, तरुण, दिनेश और अनिल सवार थे. पिछली कार में सहदेव और मनीष और अन्य थे. इस दौरान नालाफला पुलिया के पास जीप से आगे चल रही कार को टक्कर लगी और वह बेकाबू होकर पुल से सागवाड़ा की नदी में गिर गई. इसमें डूबने से तिलकेश और चिराग की मौत हो गई, जबकि तरुण, अनिल और दिनेश कांच तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकले.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- VIDEO: 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6: जब रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में उड़ाए थे 7 छक्के, जानिए किस गेंदबाज की हुई थी पिटाई..
- उपचुनाव में जीतने वाले AAP के तीन विधायकों ने मुख्यमंत्री मान से की मुलाकात
- बड़ी खबर : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत, ACB से मांगा जवाब…
- अडानी ग्रुप के शेयर्स की जोरदार वापसी, इस एक खबर से भरी लंबी उड़ान, जानिए कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा उछला…
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए 18 करोड़…