Rajasthan News: जयपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर-दिल्ली सराय रेल सेवा में बीकानेर से 17 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 19 जुलाई से 2 अगस्त तक, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेल सेवा में दिल्ली सराय से 17 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक, जोधपुर दादर रेल सेवा में जोधपुर से 19 से 30 जुलाई तक तथा दादर से 20 से 31 जुलाई तक और भगत की कोठी-दादर रेल सेवा में भगत की कोठी से 18 से 29 जुलाई तक एवं दादर से 19 से 30 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

डिब्बो की संरचना में परिवर्तन रेलवे ने 17 जोड़ी रेल सेवाओं में थर्ड एसी एवं द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए हैं. अहमदाबाद- योगनगररी ऋषिकेश, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी, बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, इंदौर-दिल्ली सराय, ओखा-जयपुर, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर, साबरमती-दिल्ली, दिल्ली- जोधपुर, ओखा-नाथद्वारा, राजकोट- दिल्ली सराय, बाड़मेर-दिल्ली, बाड़मेर-मथुरा, जयपुर-मैसूरू और जयपुर-कर्नूलू सिटि रेल सेवा साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की है.

भारी बारिश के कारण ट्रेन रद्द

उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जत नगर मण्डल पर खटीमा-बनबसा, शाही पीलीभीत, शाहगढ़-माला व भोपतपुर-पीलीभीत रेल खण्डों के मध्य भारी बारिश के कारण टनकपुर-दौराई रेल सेवा और दौराई-टनकपुर रेल सेवा 16 जुलाई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें