Rajasthan News: जयपुर. जयपुर से अयोध्या के लिए सोमवार से सीधी फ्लाइट शुरू हुई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की 186 सीटर फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10.35 बजे तथा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 10.40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
यह फ्लाइट जयपुर से प्रतिदिन दोपहर 12.25 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. पहले दिन (सोमवार को) संचालित हुई फ्लाइट 186 यात्रियों के साथ पूरी तरहे से फुल रही. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट 19 घरेलू शहरों तथा 6 अंतरास्ट्रीय शहरों से सीधे रूप से कनेक्टेड है.
दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंजेशन, विमान जयपुर डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर ट्रैफिक कंजेशन के कारण विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट हुए. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन के कारण इजिप्ट एयर की काहिरा से दिल्ली, एयर इंडिया की मुम्बई से दिल्ली और अकासा एयर की पुणे से दिल्ली आई फ्लाइट को एटीसी ने लैंड करने की अनुमति नही देते हुए कुछ देर होल्ड पर रखा, इसके बाद इन विमानों को जयपुर डायवर्ट किया गया. क्लीयरेंस मिलने पर यह फ्लाइट वापस रवाना हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
- Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, प्रियंका गांधी लेंगी संसद सदस्यता की शपथ
- Big Breaking: 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले, देखें सूची
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ