रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 1 बच्चा झुलस गया. जिसे गंभीर हातल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना धार जिले की अर्जुन कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेल रहे थे. बारिश से बचने के लिए वो पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने 11 वर्षीय गणेश, 12 वर्षीय गालियां और 15 वर्षीय पंकज को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य एक बच्चे का इलाज जारी.
इधर, घटना की सूचना मितले पुलिस टीम और SDM रोशनी पाटीदार अस्पताल पहुंची. एसडीएम ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी. बताया रहा है कि मृतक और घायल के परिजनों को राशि आवंटित की जाएगी. हालांकि, पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक