कुमार इंदर, जबलपुर। CM डॉ मोहन यादव ने आज जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा बैठक की. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में रिकॉर्ड निवेश आएगा. महाकौशल क्षेत्र में औद्योगिक परिदृश्य को कॉन्क्लेव बदल देगी.

सीएम मोहन ने कहा कि “निवेश जमीन पर उतरे इसके लिए मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं. सिंगल विंडो सिस्टम निवेश के लिए कारगर बनेगा. जबलपुर के बाद सभी संभाग मुख्यालयों में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होंगे. इसके बाद भोपाल में इंवेस्टर्स समिट एमपी की औद्योगिक तस्वीर बदलेगी”.

MP में झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं: फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, मोहन सरकार ने दिए ये निर्देश

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, “सिर्फ नए उद्योग ही नहीं वर्तमान में चल रहे उद्योगों की भी समस्या समझी जाएगी”. बैठक कर उन्होंने उद्योग जगत में हो रही परेशानी और सुझाव को लेकर भी चर्चा की. बता दें कि सीएम ने पिछले दिनों मुंबई के निवेशकों से प्रदेश में निवेश बढ़ाने उद्योगपतियों से की चर्चा की थी.

धार में आकाशीय बिजली से 3 बच्चों की मौत: CM मोहन ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, अंत्येष्टि के लिए 15 हजार की मदद  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m