शब्बीर अहमद, भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं, जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इस बीच आज बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

इंदौर और उज्जैन संभाग में भारी बारिश की संभावना

इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। 

MP के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा,कटनी, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, रायसेन और डिंडौरी जिले शामिल हैं। 

MP Morning News: दिल्ली जाएंगे सीएम डॉ मोहन यादव, जल्द आएगी जीतू पटवारी की नई टीम, टमाटर के भाव 100 रुपए के पार 

प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंगलवार को भोपाल, बैतूल धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हुई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m