शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सीबीआई द्वारा अपात्र बताए गए 66 नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और संचालक नर्सिंग को ऐसे कालेज चिह्नित करने के लिए कहा है, जहां इन विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जा सकता है।

MP Weather Update: भोपाल,इंदौर, उज्जैन में मूसलाधार बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

फ़िलहाल इन कालेजों में लगभग 10 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इन्हें सरकारी और निजी कॉलेजों में शिफ्ट किया जाएगा। पिछले सत्रों की परीक्षा में जो छात्र पास हो जाएंगे, उन्हें ही दूसरे कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाएगा। सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी। इनमें 179 कालेज मापदंड के अनुसार पत्र, 66 अपात्र और 73 कालेजों को कुछ कमियों के साथ पात्र बताया था।

CM मोहन ने रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव की तैयारियों का लिया जायजा: कहा- निवेश जमीन पर उतरे इसके लिए मैं खुद कर रहा मॉनिटरिंग

बता दें कि अनसूटेबलबताए गए कॉलेजों में से प्रत्येक में 150 से 200 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। अब इन स्टूडेंट्स को भविष्य की चिंता सता रही है। अपात्र बताए जाने के बाद सीएम के निर्देश पर इन कॉलेजों को सील करा दिया गया था।  

MP Nursing Exam 2024

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m