जालंधर. रिटायर जेई ने फाइनांसरों से परेशान होकर मालगाड़ी के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली. हाईप्रोफाइल मामले में जीआरपी की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता श्रीकंठ जज, कांग्रेस के सीनियर नेता मनजिंदर सिक्का, आशु, सतपाल, मनीष शर्मा, रमन कुमार और सोहन लाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सुबह आठ बजे घटी, जब जालंधर रेलवे स्टेशन पर यॉर्ड से शंटिंग के लिए एक एक मालगाड़ी निकली थी. उसी के आगे लेट कर रिटायर्ड जेई ने आत्महत्या कर ली. मालगाड़ी तेज नहीं थी, मगर फिर भी जोगिंदर के पेट पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना जीआरपी की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसे परेशान करने वालों के नाम थे. कमल विहार के रहने वाले जोगिंदर के बेटे अमित चौधरी के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
अमित चौधरी ने बताया कि पिता ने इन फाइनांसरों से कुछ रकम ली थी. इस पर उन्होंने मोटा ब्याज वसूल दिया, फिर भी उक्त लोग ब्याज पर ब्याज मांग कर परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर जोगिंदर ने आत्महत्या की.
परिवार का आरोप है कि पैसे वापस देने के बाद भी उक्त लोग जोगिंदर का चेक वापस नहीं कर रहे थे और चेक को बैंक में लगाने की धमकियां दे रहे थे. इसी के चलते वह काफी परेशान रह रहा था.
- MP Weather: रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने का सिलसिला जारी, पचमढ़ी से ठंडा रहा मंडला, कई जिलों का लुढ़का पारा, IMD का शीतलहर को लेकर अलर्ट
- CG News: बरसों से एक ही थाने में जमे सिपाही-हवलदार हटाए जाएंगे
- Chhattisgarh Weather Update: चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ का असर, आज हो सकती है बारिश
- MP Morning News: यूके और जर्मनी दौरे से वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, आज रिटायर होंगे डीजीपी सुधीर सक्सेना, खाद को लेकर CM ने बुलाई बैठक
- बचके रहना रे बाबा! पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, घने कोहरे से ढ़के कई जिले, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी…