न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं. ग्रामीणों का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने अनूपपुर रेंजर के बोलेरो वाहन पर हमला कर दिया. बोलेरो वाहन जो मुनादी करने के लिए गए था, उसी वाहन पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की ।जिससे बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

दरअसल, जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत 32 दिनों से हाथी विचरण कर हैं. जंगल से निकल कर हाथी ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर रहें हैं. हाथी धन सिंह के घर में अचानक हमला बोलकर तोड़फोड़ करने लगे. जिसकी आहट सुनकर धन सिंह के परिवार के सदस्य भाग कर अपनी जान बचाए. जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के एक बोलेरो वाहन पर हमला कर दिए. फिलहाल स्थिति अभी सामान्य है.

वहीं पूरे मामले में डीएफओ श्रद्धा प्रेंद्रे ने बताया कि किसी प्रकार का पथराव नहीं हुआ था. किसी महिला के द्वारा गलती से गाड़ी पर एक ईट फेंका गया था, जिससे गाड़ी का कांच टूट गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m